WordPad यूजर्स के लिए बड़ा झटका, Microsoft ने किया बंद करने का ऐलान

Windows 95 एडिशन के समय से WordPad मौजूद है. ये सॉफ्टवेयर बीते 30 सालों से यूजर्स का काम आसान कर रहा है. अब आगे ये आपको नहीं मिल पाएगा क्योंकि Microsoft ने इसे बंद करने का फैसला किया है. विंडोज के नए अपडेट में इस सॉफ्टवेयर को शामिल नहीं किया जाएगा.

Avatar of Abhinav Kumar

By Abhinav Kumar

Less than a minute read

No comments

Share article:

Follow us
ms-wordpad-cover-photo

मशहूर टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है. कंपनी ने ऐलान किया कि WordPad को बंद कर दिया जाएगा. यह सॉफ्टवेयर करीब 30 साल से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में है. Text का काम करते समय में लोग इसका कई तरह से इस्तेमाल करते हैं. जो लोग विंडोज चलाते हैें वे WordPad से जरूर वाकिफ होंगे. अभी तक यूजर्स इसका फ्री इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि अब इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. आइए इसके बारे में पूरी जानकारी देखते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लाए गए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में WordPad काफी समय से मौजूद है. Windows 95 एडिशन के जमाने से यह आजकत चल रहा है. बीते 30 सालों से यह सॉफ्टवेयर लोगों का काम आसान कर रहा है. अब तक, विंडोज ओएस में कई अपडेट आ चुके हैं. इन सबके बावजूद WordPad अभी तक जारी है.

WordPad होगा बंद
अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बंद करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जल्द आने वाले विंडोज के नए अपडेट में इस फ्री वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर को शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि, अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि यह अपडेट कब उपलब्ध होगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट के पास पहले से ही एक ऑप्शनल WordPad मौजूद है.

WordPad के अलावा दूसरे ऑप्शंस
Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के समय से WordPad ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है. यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट ऑप्शनल फीचर्स कंट्रोल पैनल पर जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट WordPad नहीं है, तो MS Word का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा दूसरे ऑप्शन के तौर पर Libre Office, Zoho Docs, WPS Office, Google Docs और थर्ड पार्टी वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

WordPad बंद होने का असर
WordPad को हटाने से यूजर्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि अभी भी बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. लोग पहले ही दूसरे एडवांस सॉफ्टवेयर्स पर शिफ्ट हो चुके हैं, या फिर थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर्स का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि Word Pad को हटाने से लोगों को कोई समस्या नहीं होगी.

Share article:

Follow us
Avatar of Abhinav Kumar

Abhinav Kumar

Editor

(13 articles published)
अभिनव OnlyTech Hindi पर संपादक हैं। उन्हें नई तकनीकी चीजों के बारे में पढ़ना और लिखना पसंद है। उन्हें सिमुलेशन गेम्स पसंद है और अपने खाली वक्त में वह अपना अधिकांश समय स्मार्टफोन या कंप्यूटर के साथ ही बिताते हैं।

Visit our forums

Join the discussions with thousands of active members who share the same interests as you and learn something new…